Breaking News Prayagraj: एयर शो के बाद लगे जाम में गई, नवजात शिशु की जान, गालीबाज दारोगा का वीडियो हुआ अब सोशल मीडिया पर वायरल।

विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।
नैनी, प्रयागराज। भारतीय नौसेना दिवस पर रविवार को प्रयागराज मे एशिया के सबसे बड़े एयर शो मे जहां चेतक और चिनूक जैसे एयरक्राफ्ट आकाश में अपने करतब से लोगों को आकर्षित कर रहे थे। और लोग उनकी कलाबाजी की तारीफ़ करते हुए तालियां और सीटीयों के साथ स्वागत करते हुए देश पर नाज कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर खाकी वर्दीधारी का शर्मशार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बता दे की, कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये कई महिनों से तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी और बैठकें भी हो रही थी। भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए जाम से निजात पाने के लिए सड़क डायवर्जन और पार्किंग के प्लान भी बने और उनको लागू भी किया गया। लेकिन एक जरा सी चूक ने सारे प्लान की धज्जियां उड़ा दी जिसके चलते शर्मशार भी अलग से होना पड़ रहा है। मामला नैनी स्थित लेप्रोसी चौराहे का है, जहाँ जाम में फंसी एम्बुलेंस को ना ही किसी ने रास्ता दिया और ना ही जिम्मेदार तंत्र ने मौके पर किसी भी प्रकार की सहायता देना मुनासिफ समझा। नतीजा चार घंटे जाम में फंसी एंबुलेंस में नवजात शिशु की जान चली गई, नवजात की माँ रोती-बिलखती रही लेकिन भीड़ मे उसकी चीख-पुकार जैसे दब सी गई। यह सब देख वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे भी लगाए। सुरक्षा में लगे खाकी वर्दीधारी सड़क पर किस तरह से पेश आते है। वायरल वीडियो, मे साफ देखा जा सकता है। सवाल करने पर दारोगा साहब का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया और चेहरा गुस्से से लाल हो गया। और साहब भूल गये की उनका वीडियो भी बन रहा। फिर जो उनकी जुबान पर जो आया उसे वह रोक नही पाए, और मर्यादा की सारी सीमाएं पार कर गये। ड्यूटी टाइम पर सर पर टोपी का ना होना अनुशासनहीनता तो बयां कर ही रहा था। और ऊपर से उनकी जुबांन से टपकती शहद की मिठास भी वहाँ  मौजूद लोगों के कान मे रस घोल रही थी। वीडियो देखा जा सकता है की साहब कैसे भद्दी-भद्दी गालिया देते दिखाई पड़ रहे हैं। इससे साफ पता चलता है की वह किस प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन वह करते होंगे यह भी अनुमान लगाया जा सकता है।देखिये पूरा विडियो 

पुलिसकर्मी ने दी भद्दी गलियां और भगाया 
इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने युवक को मोबाइल से एंबुलेंस का वीडियो बनाते देख लिया, जिससे नाराज होकर पुलिसकर्मी ने उसके साथ गाली-गलौज तो किया ही, और भगाने का भी पूरा  प्रयास किया। जिससे एंबुलेंस के अंदर बैठे लोगों की ठीक-ठीक जानकारी नहीं मिल पाई खबर लिखने तक। सवाल यहां पर यह उठता है कि उस नवजात शिशु और उस असहाय मां की इसमें क्या गलती थी। सहयोग करना तो दूर किसी ने यह भी जानने की कोशिश नहीं किया की वह मृतक परिवार कहां से आया था? और कहां जा रहा था? इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। वही, अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गालीबाज दारोगा के ऊपर कार्यवाही की मांग की जा रही है। और लोगों मे नाराजगी भी है।


http://dlvr.it/SxC9vv

Post a Comment

أحدث أقدم