उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने चलाया नामांकन अभियान।

विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा चलाए गए नामांकन अभियान के तहत क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के समन्वयक डॉo अभिषेक सिंह द्वारा छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय सहसों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉo धर्मवीर सिंह ने छात्रों को सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेगुलर कोर्स के साथ मुक्त विश्वविद्यालय से अपनी इच्छानुसार अन्य कोर्सों में दाखिला ले सकते है। डॉo दिनेश गुप्ता ने कौशल विकास एवम रोजगार परक पाठ्यक्रमों के बारे में छात्रों को बताया। इसी क्रम में छात्रों द्वारा पूछे गए जिज्ञासा परक सवालों का जवाब डॉo दयानन्द उपाध्याय, डॉo सी.पी. यादव और डॉo प्रमोद कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.कृष्ण कुमार सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक गणित एवं छात्र उपस्थित रहे। नामांकन अभिप्रेरण अभियान के क्रम में गौतम बुद्ध पी.जी.कॉलेज, फूलपुर, निर्मला देवी मौर्या फार्मेसी कॉलेज में आयोजित किया गया। जहां पर मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स एवं कौशल विकास आधारित कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गईं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अखिलेश कुमार सिंह,शिक्षक गण, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।


http://dlvr.it/SxJDsV

Post a Comment

أحدث أقدم