Prayagraj News: दीप जला कर लिया मालिकाना अधिकार पाने का संकल्प..

विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।
नैनी, प्रयागराज। श्रमिक कॉलोनी के निवासियों ने आज धरनास्थल मानस पार्क में दीप जलाकर आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।केन्द्र सरकार के आदेशानुसार अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी श्रमिक कॉलोनियों नैनी के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने हेतु 12 नवंबर 2023 रविवार को शाम 4:00 बजे श्रमिक बस्ती के सभी निवासी मानस पार्क में एकत्रित हुए। पिछले कई माह से आंदोलन कर रहे श्रमिक कॉलोनी के निवासियों ने धरनास्थल मानस पार्क में दीप जलाकर श्रमिक कॉलोनी के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने हेतु आंदोलनरत रहने का संकल्प लिया। धरना स्थल पर संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए समिति के सचिव विनय मिश्र ने कहा कि मालिकाना अधिकार जब तक नहीं मिलेगा। कॉलोनी के निवासियों का आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम में सर्वश्री शंकर लाल त्रिपाठी, नंदकिशोर मिश्र, गुड्डू रॉय,उमानंद पांडे, सुश्री मंजू सिंह, अरूणा पांडे, अजमत हुसैन, मोहम्मद शाहिद राघवेंद्र सिंह गवर्नर, शिवबरन सिंह  आदि लोग उपस्थित थे।


http://dlvr.it/SyljMW

Post a Comment

أحدث أقدم