Crime News: एक ही सरकारी स्कूल को निशाना बना रहे चोर, पांचवी बार तोड़े ताले, कार्यवाही करने में नाकाम रही पुलिस..?

महाराजगंज, अयोध्या! चोर अब इतने मनबढ़ हो चले है की एक ही जगह पर बार-बार चोरी हो रही है, कई बार शिकायत पत्र संबंधित चौकी, थानों पर दिए जानें के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई अब तक, नतीजा बुलंद हैं चोरों के हौसले। बता दे, की मामला अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाने का है जहां पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ना में चोरों ने सारी हदें पार कर दी हैं। ना कोई डर है ना कोई खौफ और यह खौफजदा  चोर अब हर दूसरे महीने वारदात को अंजाम दे रहे हैं। और शिक्षा विभाग को भारी चपत लग रहे हैं। आसपास के लोगों का और ग्राम प्रधान का कहना है कि पुलिस गश्त भी नहीं लगाने आती है। और इस तरह की चोरियों में आस पड़ोस के कुछ लड़के और स्मैकियों के होनें की आशंका हर बार की चोरी में जताई जाती रही है अब तक । जिसकी वजह से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है, यहाँ पर कई बार विद्यालय परिसर का ताला भीतर बक्से का और बाहर का भी तोड़ा गया है। ऑफिस, रसोई कक्ष और स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने अब तक हजारों रुपये के सामान ले गए। चोरों ने विद्यालय में रखे फर्नीचर में भी तोड़फोड़ की है। रविवार को जब दीपावली की छुट्टी है और विद्यालयों में अवकाश है तो चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए एक बार फिर से चोरी का प्रयास किया है। जिसकी जानकारी विद्यालय में खाना बनाने वाली गावँ की महिला ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को फोन करके दी है, और बताया कि दिव्यांग बच्चों के चढ़ने की रेलिंग तोड़कर किनारे फ़ेक दी। शौचालय का दरवाजा व अन्य दरवाजों को भी क्षतिग्रस्त किया है। वहीं, ग्राम प्रधान मड़ना और खाना बनाने वाली महिला ने इस बात की पुष्टि की है, कि इस चोरी में दीपक पुत्र नेतराम निवासी मड़ना और एक अन्य ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। अब मामले का खुलासा होने पर विद्यालय स्टाफ, ग्राम प्रधान और गांव के लोगों में उम्मीद जगी है, कि इस बार पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल रहेगी। इसलिये की पहली बार चोरों को चोरी करते हुए देखा गया है। देखना अब यह है कि महाराजगंज थाना पुलिस अब कितनी तेजी से कार्रवाई करती है। और चोरों को पकड़ने में सफल होती है।


http://dlvr.it/SymM1D

Post a Comment

أحدث أقدم