रात 1:30 बजे शातिर चोरों ने खोला मास्टर चाभी से अलमारी का लाकर।
विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।
प्रयागराज। झूंसी थाना अंतर्गत ग्राम नीबी कला में जब रात में पूरा परिवार सो रहा था। तो चोरों ने घटना को अंजाम तो दिया ही मौके से भाग भी निकले, कई दिनों से घात लगाए बैठे चोरों ने शुक्रवार की रात में आलमारी का ताला खोल चोरी की, घटना के समय परिवारजन सो रहे थे। आलमारी खुलने की आवाज पर नींद खुली तो, हो हल्ला होने पर शातिर चोर वहां से निकलकर भागने में सफल रहे। लेकिन चोर पड़ोस का होने के नाते उसे भागते हुए ही पहचान लिया गया। बता दें कि यह घटना नीबी कला निवासी ओम नारायण दुबे उर्फ छोटे मुन्ना गांव मे बने अपने घर पर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ सो रहे थे। बेटा शहर में रहकर पढ़ाई करता है। रात में तकरीबन डेढ़ से दो बजे के बीच घर में कुछ आवाजें आने के साथ अपनी पत्नी और बेटियों के चीखने और चिल्लाने की आवाज़ के साथ चोर-चोर कहते हुए सुना तो प्रेम नारायण दुबे भागते हुए अंदर के कमरे में दाखिल हुए। जहां उनकी पत्नी ने उनको बताया की घर मे चोरी हो गई है। आलमारी खुली पड़ी मिली जिसमे रखा नगदी भी गायब है। और कहा की घर में घुसने वाला चोर ये पास का ही लड़का है मैनें उसे पहचान लिया है। घर के सामने से अक्सर आते-जाते इसे देखा हुआ है। इतना सुनते ही ओम नारायण भागते हुए बाहर आए तो देखा की उसकी चप्पल पड़ी हुई है। रात मे इतनी चीख-पुकार सुनकर अगल-बगल के लोग भी भारी भीड़ के साथ इकट्ठा हो गये। और पुलिस सहायता 112 नंबर डायल किया। जिससे फौरन पुलिस आई तो बताया की हम लोग चोर को भागते हुए पहचान लिए हैं। और सामने आने पर उसे पहचाना भी लेंगे। पुलिस वाले आसपास के कुछ लोगों और ओम नारायण दुबे को साथ में लेकर बगल के ही गांव के भदकार गांव निवासी राज यादव पुत्र चंद्रजीत यादव उर्फ गौरी के यहाँ मौके पर पहुचकर। राज यादव से पूछताछ करते हुए कुछ नगदी भी बरामद की और अपने साथ लेकर झूसी थाने चले गये। वही नीबी कला के गांव वालों का कहना है कि इसने कई चोरी की घटनाओं को आसपास के इलाके में भी अंजाम दिया है। और अब इतना मनबढ़ हो गया है की बड़ी-बड़ी चोरी की वारदातों को भी अंजाम देने लगा है। इसके पहले भी यह चोरी करते कई बार पकड़ा और मारा भी है। झूंसी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह नें बताया है कि मामले की छानबीन अभी की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
http://dlvr.it/SyNRJR
विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।
प्रयागराज। झूंसी थाना अंतर्गत ग्राम नीबी कला में जब रात में पूरा परिवार सो रहा था। तो चोरों ने घटना को अंजाम तो दिया ही मौके से भाग भी निकले, कई दिनों से घात लगाए बैठे चोरों ने शुक्रवार की रात में आलमारी का ताला खोल चोरी की, घटना के समय परिवारजन सो रहे थे। आलमारी खुलने की आवाज पर नींद खुली तो, हो हल्ला होने पर शातिर चोर वहां से निकलकर भागने में सफल रहे। लेकिन चोर पड़ोस का होने के नाते उसे भागते हुए ही पहचान लिया गया। बता दें कि यह घटना नीबी कला निवासी ओम नारायण दुबे उर्फ छोटे मुन्ना गांव मे बने अपने घर पर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ सो रहे थे। बेटा शहर में रहकर पढ़ाई करता है। रात में तकरीबन डेढ़ से दो बजे के बीच घर में कुछ आवाजें आने के साथ अपनी पत्नी और बेटियों के चीखने और चिल्लाने की आवाज़ के साथ चोर-चोर कहते हुए सुना तो प्रेम नारायण दुबे भागते हुए अंदर के कमरे में दाखिल हुए। जहां उनकी पत्नी ने उनको बताया की घर मे चोरी हो गई है। आलमारी खुली पड़ी मिली जिसमे रखा नगदी भी गायब है। और कहा की घर में घुसने वाला चोर ये पास का ही लड़का है मैनें उसे पहचान लिया है। घर के सामने से अक्सर आते-जाते इसे देखा हुआ है। इतना सुनते ही ओम नारायण भागते हुए बाहर आए तो देखा की उसकी चप्पल पड़ी हुई है। रात मे इतनी चीख-पुकार सुनकर अगल-बगल के लोग भी भारी भीड़ के साथ इकट्ठा हो गये। और पुलिस सहायता 112 नंबर डायल किया। जिससे फौरन पुलिस आई तो बताया की हम लोग चोर को भागते हुए पहचान लिए हैं। और सामने आने पर उसे पहचाना भी लेंगे। पुलिस वाले आसपास के कुछ लोगों और ओम नारायण दुबे को साथ में लेकर बगल के ही गांव के भदकार गांव निवासी राज यादव पुत्र चंद्रजीत यादव उर्फ गौरी के यहाँ मौके पर पहुचकर। राज यादव से पूछताछ करते हुए कुछ नगदी भी बरामद की और अपने साथ लेकर झूसी थाने चले गये। वही नीबी कला के गांव वालों का कहना है कि इसने कई चोरी की घटनाओं को आसपास के इलाके में भी अंजाम दिया है। और अब इतना मनबढ़ हो गया है की बड़ी-बड़ी चोरी की वारदातों को भी अंजाम देने लगा है। इसके पहले भी यह चोरी करते कई बार पकड़ा और मारा भी है। झूंसी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह नें बताया है कि मामले की छानबीन अभी की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
http://dlvr.it/SyNRJR
إرسال تعليق