Lucknow News: गोमती स्वच्छता मिशन: जन जन तक पहुंचे इस वर्ष का महोत्सव

लखनऊ. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  यह महोत्सव आपके सहयोग से जन जन तक पहुंचे इसके लिए आपका सहयोग करने हेतु विगत वर्षो से गोमती स्वच्छता मिशन के लिए प्रत्येक पूर्णिमा को गोमती -आरती के माध्यम से  नमोस्तुते मां गोमती के द्वारा  लोगो को विशेषकर लखनऊ वासियो वासियो को गोमती को स्वच्छ रकने हेतु जागरूक करने हेतु हम और आप प्रयासरत है
     प्रत्येक कार्तिक पूर्णिमा को महा - आरती के संग हम सब  देव - दीपावली के रूप में यह महोत्सव मनाते है. क्योकि कार्तिक पूर्णिमा पर देवो का अदृश्य रूप में धरा पर आगमन होता है हम सब दीपो से उनका स्वागत करते इस बार हम उपवन में लगभग दो लाख इक्यावन हज़ार दीप का प्रज्वलनं करने का लक्ष्य  जन सहयोग से करेंगे.
         इसके साथ हम आपके माध्यम जन -जन से आग्रह कर रहे की कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को अपने घरो को दीपो से सजाकर आप देवो का स्वागत कर पुण्य लाभ प्राप्त करे






          इस बार यह दो दिवसीय कार्यक्रम जिसमे प्रथम दिन विभिन्न  विद्यालयों के छात्र /छात्राये ज्ञान वर्धक प्रतियोगिताओ में भाग लेंगे.इसमें विशेष सहयोग दीप चैरिटेबल ट्रस्ट  संस्था कर रही है l

साथ ही अम्बर फाउंडेशन के द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर लगा कर जरूरतमंद लोगो को मुफ्त चश्मों का वितरण के साथ निशुल्क मोतियबिंद ऑपरेशन हेतु पंजीकरण करेगी. साथ ही श्रद्धालु महिला मंडल सुंदरकांड का आयोजन करेंगी. 




           दूसरे दिन 27 नवंबर को अपराह्न पुष्प सज्जा, रंगोली प्रतियोगिता के साथ सांय लाखो दीपो को प्रज्वलित कर देवो का स्वागत आमजन कर पुण्य लाभ लेंगे साथ ही अनेक विशिष्ट शासनिक प्रशासनिक जनो की यजमान के रूप में गरिमामयी उपस्थित आदि गंगा मा गोमती की महा -आरती होगी. साथ ही मंच पर धार्मिक सनातनी सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य एवं गीतों सहित होंगे.
             मै देव्यागिरि आपके माध्यम से सभी लोगो को इस पुनीत कार्यक्रम में पुण्य लाभ प्राप्त करने हेतु आमंत्रित कर रही हूँ.
      आज इस प्रेस वार्ता में हमारे साथ हमारे विशेष सहयोगी सनातन धर्म फाउंडेशन के पदाधिकारी अजय तिवारी, प्रेम तिवारी उपमा पांडेय, सोनू पंडित आदि  मौजूद है जो विगत कई वर्षो से निष्काम निस्वार्थ भाव से इस गोमती स्वच्छता के लक्ष्य से जुड़े है
 


http://dlvr.it/SzJkTW

Post a Comment

أحدث أقدم