रिपोर्ट - रितिका श्रीवास्तव,ब्यूरो कानपुर।
दबंग ने एक नमाजी युवक से गांजा पीने के लिए रंगदारी मांगी रंगदारी न देने पर दबंग नंगे पैर वाली महिला ने चाकू लेकर हम लगा दिया हमले में बाल - बाल बचा युवक।
आपको बता दे की बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में मस्जिद से नमाज पढ़ कर घर वापस लौट रहे मोहम्मद शाहरुख को रास्ते में विक्की नामक गंजेड़ी नशेड़ी दबंग गांजा पीने के लिए₹200 मांगे न देने पर गाली गलौज जान से मार देने की धमकी दिया कुछ लोगों ने बीच बचाव का मामला शांत कर दिया।
थोड़ी देर बाद शाहरुख दूध लेने के लिए घर के बाहर आया तो नशेड़ी युवक विकी उसकी पत्नी नाटी दो अन्य जो कि हाथ में चाकू लेकर आए और गंदी-गंदी गाली देते हुए चाकू से वार कर दिया शाहरुख ने चाकू पकड़ लिया जिससे उसके दाहिने हाथ के अंगूठे की खाल कट गई, आसपास के लोगों ने उसे बचाया उधर से निकल रहे एक पत्रकार ने समझाने बुझाने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने पत्रकार के साथ भी गाली-गलौज किया और गंभीर धमकी दे डाली पीड़ित मोहम्मद शाहरुख ने घटना की शिकायत संबंधित थाना पुलिस से की है।
आपको बता दे की नाटी नामक महिला बहुत ही दबंग और शातिर है इसकी दबंगी स्थानी पुलिस को भी मालूम है लेकिन महिला होने का या नाजायज फायदा उठाती है पुलिस भी इस महिला के पास जाती है तो यह महिला तरह-तरह के जाम करती है जिससे पुलिस को भी मजबूर होकर वापस लौटना पड़ता है, इस खातिर महिला की पूरी गैंग है जो कि हर तरीके से नाजायज काम को अंजाम देती है, इस खातिर महिला की पूरी गैंग की जांच वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में कराई जाए तेज तर्रार पुलिस को लगाया जाए तभी इस पर कार्रवाई हो पाना संभव है।
http://dlvr.it/Sz7qYq
दबंग ने एक नमाजी युवक से गांजा पीने के लिए रंगदारी मांगी रंगदारी न देने पर दबंग नंगे पैर वाली महिला ने चाकू लेकर हम लगा दिया हमले में बाल - बाल बचा युवक।
आपको बता दे की बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में मस्जिद से नमाज पढ़ कर घर वापस लौट रहे मोहम्मद शाहरुख को रास्ते में विक्की नामक गंजेड़ी नशेड़ी दबंग गांजा पीने के लिए₹200 मांगे न देने पर गाली गलौज जान से मार देने की धमकी दिया कुछ लोगों ने बीच बचाव का मामला शांत कर दिया।
थोड़ी देर बाद शाहरुख दूध लेने के लिए घर के बाहर आया तो नशेड़ी युवक विकी उसकी पत्नी नाटी दो अन्य जो कि हाथ में चाकू लेकर आए और गंदी-गंदी गाली देते हुए चाकू से वार कर दिया शाहरुख ने चाकू पकड़ लिया जिससे उसके दाहिने हाथ के अंगूठे की खाल कट गई, आसपास के लोगों ने उसे बचाया उधर से निकल रहे एक पत्रकार ने समझाने बुझाने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने पत्रकार के साथ भी गाली-गलौज किया और गंभीर धमकी दे डाली पीड़ित मोहम्मद शाहरुख ने घटना की शिकायत संबंधित थाना पुलिस से की है।
आपको बता दे की नाटी नामक महिला बहुत ही दबंग और शातिर है इसकी दबंगी स्थानी पुलिस को भी मालूम है लेकिन महिला होने का या नाजायज फायदा उठाती है पुलिस भी इस महिला के पास जाती है तो यह महिला तरह-तरह के जाम करती है जिससे पुलिस को भी मजबूर होकर वापस लौटना पड़ता है, इस खातिर महिला की पूरी गैंग है जो कि हर तरीके से नाजायज काम को अंजाम देती है, इस खातिर महिला की पूरी गैंग की जांच वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में कराई जाए तेज तर्रार पुलिस को लगाया जाए तभी इस पर कार्रवाई हो पाना संभव है।
http://dlvr.it/Sz7qYq
Post a Comment