17 वर्षीय किशोर लटका फांसी के फंदे से..

रितिका श्रीवास्तव, ब्यूरो कानपुर।

कानपुर। कानपुर के साढ़ थाना के कस्बा क्षेत्र में आज एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक 17 वर्षीय किशोर का शव कमरे में दुप्पटे के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। मामले की जानकारी होने के दौरान परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच करने के दौरान मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बताते बताते चले कि अजय कुमार साढ़ थाना के कस्बा क्षेत्र का रहने वाला है, जो कि इंटर का छात्र था। आज सुबह परिजनों ने जब किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटका हुआ देखा,तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी होते ही धीरे धीरे ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी,जहां मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई।पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतरवाने के दौरान पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है। बताते चले कि बीती 14 तारीख को मृतक का जन्मदिन था, लेकिन जन्मदिन के दो दिन बाद ही किशोर ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।वही इस घटना के चलते परिजनों का रो रोकर बुला हाल है। मामले में साढ़ थाना अध्यक्ष सतीश राठौर का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


http://dlvr.it/Syy18s

Post a Comment

Previous Post Next Post