Prayagraj News: सिद्ध पीठ श्री शनिधाम अतरसुइया का शनि महोत्सव, वार्षिक उत्सव 8 मार्च से प्रारंभ...

विनीत द्विवेदी, ब्यूरो यूपी।
प्रयागराज। सिद्ध पीठ श्री शनि धाम और शनि परिवार सेवा समिति द्वारा आयोजित 39वां श्री शनि महोत्सव अपनी पूर्ण भव्यता के साथ दिनांक 8 मार्च को मुकुट पूजन से प्रारंभ होगा।उक्त महोत्सव के प्रथम चरण में दिनांक 8 मार्च सायं काल 4 बजे से श्री शनि देव के मुकुट तथा अस्त्र-शस्त्र का पूजन संपन्न होगा। 9 मार्च दिन शनिवार को प्रातः 11:00 बजे शनि देव की मूल प्रतिमा के प्रतिरूप मिट्टी की प्रतिमा को रथ पर आरूढ़ कराकर बाजे गाजे के साथ किट गंज से मुट्ठीगंज, बलुआ घाट होते हुए सिद्ध पीठ श्री शनि धाम तक लाया जाएगा तत्पश्चात काले पंडाल में शनि देव की प्रतिमा स्थापना का कार्य संपन्न होगा। सायं काल 7:00 बजे से आकर्षक शनि भजन संध्या का आयोजन तथा प्रसाद वितरण होगा।(विशेष)10 मार्च दिन रविवार को प्रातः 11 बजे श्री शनि शांति यात्रा अपनी पूरे साथ घोड़े हाथी और बैंड बाजों से परिपूर्ण होकर विभिन्न मार्गों पर घूमते हुए वापस श्री शनि धाम पर पूर्ण होगी। रात्रि में पुनः भजन संध्या का आयोजन होगा।11 मार्च दिन सोमवार को शनि देव की मिट्टी की प्रतिमा को बैंड बाजों के साथ बलुआ घाट ले जाकर बहन यमुना से मिलान करने के बाद विसर्जित करी जाएगी।रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ श्री शनि महोत्सव की पूर्णाहुति होगी। पीठाधीश्वर श्री पराग जी महाराज के अनुसार उक्त अवसरों पर प्रत्येक दिन मंदिर की साज सज्जा भिन्न-भिन्न प्रकार की होगी। मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ आकर्षक विद्युत सज्जा भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।


http://dlvr.it/T3Vkc9

Post a Comment

Previous Post Next Post