प्रयागराज। विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रों उद्योग, उत्तर प्रदेश शासन तथा जनपद प्रयागराज के लिए नामित नोडल अधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने शनिवार को भी कान्हा गो आश्रय स्थल गोहरी नगर निगम, अस्थाई गो आश्रय स्थल हाजीगंज विकासखंड सोरांव एवं बृहद गो संरक्षण केंद्र उमरिया बादल विकासखंड होलागढ़ का निरीक्षण करते हुए वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने गौ आश्रय स्थलों पर 15 दिन के अतिरिक्त भूसे का स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने छुट्टा घूमने वाले निराश्रित गोवंशों को शत-प्रतिशत गौशालाओं में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशालाओं में हरे चारे, भूषा की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। नोडल अधिकारी ने शीत लहर एवं ठण्ड को देखते हुए गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि कोई भी गोवंश खुले आसमान के नीचे न रहे। नोडल अधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण करते रहने एवं संरक्षित गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बीमार होने वाले गोवंशों को अलग रखकर उनके समय से उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। नोडल अधिकारी ने गोवंशों को हरे चारा दिए जाने के साथ-साथ गोवंशों को ताजे पानी ही पिलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने गोवंशों का टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग का कार्य भी शत-प्रतिशत रूप से सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
http://dlvr.it/T1L2Mg
http://dlvr.it/T1L2Mg
إرسال تعليق