जनता के वोटो से जीते विधायक का नहीं उठता फोन। The MLA who won by public vote does not answer his phone.

भगवंत नगर। उन्नाव के भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशुतोष शुक्ला इन दिनों काफी चर्चित हैं जो की जन सेवा में लगातार कार्य कर रहे हैं लेकिन एक तरफ जब उन्ही के भगवंत नगर क्षेत्र से कोई भी पीड़ित उन्हें कॉल करता है तो हमेशा उनका कॉल व्यस्त या फिर नॉट रेचेबल बताता है।
आपको बता दें पीड़ित महिला किसी कारणवश इमरजेंसी में भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला को कॉल कर रही थी लेकिन उनका फोन लगातार बंद आ रहा था उनके सहायक को भी फोन किया गया लेकिन बार-बार फोन को काट दिया गया।
पीड़िता का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा गया है एवं इसके साथ पत्रकार ने भी विधायक एवं उनके सहयोगी को लगातार तीन से चार बार फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका।
इस 1 घंटे के अंतराल में विधायक एवं उनके सहयोगी मीडिया प्रभारी ने भी इमरजेंसी के वक्त किसी का फोन उठाना उचित नहीं समझा।

जहां एक तरफ सदर उन्नाव के विधायक किसी भी व्यक्ति का फोन झट से उठा लेते हैं वहीं दूसरी ओर भगवंत नगर विधायक का यह रुख जनता को पसंद नहीं आया।
लोग अपने जनप्रतिनिधि को इसलिए चुनते हैं क्योंकि उनकी समस्या में जनप्रतिनिधि खरे उतरे ना कि इसलिए कि वह लोगों का फोन कॉल को इग्नोर करें।
इसी के साथ भगवंत नगर की जनता अब समझ चुकी है कि जिनको हमने वोट देकर जिताया था वह अब हमें इग्नोर करते हैं।
स्रोत: निपुण भारत समाचार, लखनऊ


http://dlvr.it/T1zkdY

Post a Comment

أحدث أقدم