Prayagraj News: सांसद केसरी देवी ने 21 एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी..

विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।
प्रयागराज। माननीय सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल ने शनिवार को शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर-3 से कुल 21 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्ञातव्य हो कि यह एंबुलेंस शासन द्वारा जनपद प्रयागराज को उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें एक एंबुलेंस ए एल एस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) तथा बीस 102 एंबुलेंस हैं। 102 एंबुलेंस द्वारा गर्भवती माताओं तथा 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाती हैं। 102 एम्बुलेंस घर से अस्पताल तक लाने एवं वापस छोड़ने का कार्य करती है। जनपद में कुल 51 एंबुलेंस हैं। 




इस अवसर पर प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशु पांडे ने एंबुलेंस की उपयोगिता के बारे में उपस्थित जनों को बताते हुए यह विश्वास दिलाया कि प्रयागराज की स्वास्थ्य  सेवाएं और अच्छी की जाएंगी। माननीय सांसद ने शासन की नीतियों के संदर्भ में चर्चा की तथा एंबुलेंस प्राप्त होने से विश्वास व्यक्त किया कि जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं और आसानी से पहुंचेगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक एवं डॉक्टर ए के तिवारी,डिप्टी सीएम्ओ डॉक्टर आरसी पांडे, डॉ आर के श्रीवास्तव, डा अंशु वैश्य तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।                                             कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर संजय बरनवाल ने किया ।


http://dlvr.it/SzwJsD

Post a Comment

Previous Post Next Post