Unnao माखी कांड: Kuldeep Singh Sengar मामले में पीडिता के करोड़ रुपये घरवालो ने हडपे, माँ चाचा और बहन पर मुकदमा दर्ज

उत्तर
प्रदेश के Unnao का चर्चित Makhi Rape Kand मामले में एक और घमासान देखने को मिल
रह है दुष्कर्म पीडिता ने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाये है, पीडिता ने अपने ही
घरवालो पर Makhi थाने में 1 करोड़ 10 लाख रुपये हडपने का आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत
कराया है.



FIR
के बाद पुलिस जुटी जाँच में



पीडिता
ने माखी थाने में सुचना देते हुए बताया है कि उसके साथ हुई कथाकथित रेप घटना के
बाद सरकार और संगठन के द्वारा मिली सहायता शुल्क को घरवालो ने हजम कर लिया . यह
पैसे उसके चाचा महेश सिंह, माँ आशा सिंह, बहन मुस्कान और महिला मित्र सोनू ने
मिलकर हड़पे है , जरुरत पड़ने के पश्चात् मांगने पर उसे जान से मार देने की घमकी तक
मिली, जिसके बाद पीडिता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी.



पीडिता
का सोशल मीडिया पर आया था विडियो



पीडिता
का विडियो गत माह पहले दिनांक 11 सितम्बर को वायरल करा कर पुलिस अधिकारी गण एवं
सीबीआई के अधिकारीयों से न्याय की गुहार लगायी गयी, जिसमें उसने कहा था घरवाले
हमें प्रताड़ित कर रहे है, शादी के बाद से लगातार प्रताड़ित कर रहे है, उसके पति को
जेल में कैद कुलदीप सिंह का आदमी बता कर धमकी दी जा रही है ,







 माखी
रेप कांड पीडिता और उसके चाचा की ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई लीक



वही
दूसरी ओर एक और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे पीडिता के चाचा महेश
सिंह ने Unnao माखी काण्ड में दोषी Kuldeep Singh Sengar को रेप मामले में फ़साने के लिए पीडिता से फ़ोन
पर बात की थी, ऑडियो
रिकॉर्डिंग में यह साफ सुनाई दे रहा है जिसमे पीडिता के चाचा पीडिता को कहते है “अपने
अन्दुरी अंगो में खरोच मार लो, पुलिस और जो भी पूछे सबको यही बताना” इस आडियो में
कितना सच है और कितना झूठ यह तो जाँच के बाद ही जाने को मिलेगा.





चाहे
रोड तुडवा दो, या विकास न हो हमें कुलदीप लौटा दो, लोगो ने बताया गरीबो का मसीहा

उन्नाव
के माखी रेप कांड में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर के बारे में फेमस डिजिटल न्यूज़ चैनल The
Lallantop की टीम
माखी उन्नाव गयी थी जहाँ पर चौकाने वाले तथ्य सामने देखने को मिलें, जिसमे माखी गाँव
के लोगो ने उनका समर्थन भी किया और रेप मामले में आपनी अपनियो राय भी दी, लेकिन
सोचने वली यह बात है कि जो व्यक्ति स्वयं तीन बार विधायक रह चूका हो वह आखिर
बलात्कार क्यूँ ही करेगा, जो व्यक्ति हर समय जनता जनार्दन के साथ रहता हो उसे इतना
समय कैसे और कहाँ मिल गया, माखी के लोगो ने यह भी बताया की मीडिया, पुलिस अधिकारी
और सीबीआई की टीम सिर्फ बाहर से ही जाँच पड़ताल करके चली गयी, और  गाँव में आकर किसी ने कुछ भी नहीं पूंछा.


http://dlvr.it/SxlWtt

Post a Comment

أحدث أقدم