Prayagraj News: पुराने बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था ना होने से व्यापारी परेशान..

विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।

प्रयागराज। शुक्रवार को भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल प्रयागराज का एक प्रतिनिधि मण्डल महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में सांसद केशरी देवी पटेल जी से मिल कर एक ज्ञापन दिया। जिसमें महानगर अध्यक्ष ने प्रमुख रूप से पुरानी बाजार जैसे चौक कटरा में  किसी भी गाड़ियां का चालान ना किया जाए ना ही उठवाई जाए क्यूंकि वहां पर कहीं पर भी स्थाई पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैँ। ग्राहक जब खरीददारी करने आता हैँ तो पार्किंग न होने की वजह से गाड़ी वही खड़ी कर देता हैँ तो गाड़ी या तो उठ जाती हैँ या चालान हो जाता हैँ गाड़ियां उठने के डर से ग्राहक बाजार में नहीं आते हैँ। और अपनी सारी खरीदारी ऑनलाइन कर लेते हैँ। जिसकी वजह से दुकानदारों को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता हैँ साथ ही जिस तरह से फ्लाइट बंद हो रही हैँ। उसे आने वाले समय में व्यापार की स्थिति और बुरी हो जाएगी प्रयागराज पर्यटन के क्षेत्र में काफ़ी आगे हो रहा हैँ परन्तु विभिन्न शहरओ से फ्लाइट बंद होने की वजह से लोग आना नहीं पसंद करेंगे। आगामी वर्ष ही महा कुम्भ का पर्व भी हैँ। ऐसे में काफ़ी संख्या में पर्यटन की संभावना हैँ। संगम एरिया परेड ग्राउंड में लाइट लगे होने के बावजूद भी सारी रात में बंद रहती हैँ।  और पूरा एरिया अन्धेरा रहता हैँ। उनको तुरंत सही करवाया जाए वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने कहा की नगर निगम की सीमा का विस्तार होने के पक्षत भी उनका सुन्दरीकरण वा विकास नहीं हो रहा हैँ। जिससे बाहरी क्षेत्र में नए बाजार का विकास बिलकुल नहीं हो पा रहा हैँ। जिसके जवाब में माननीय सांसद महोदया ने कहा की सभी कार्यों के लिए फण्ड आ चुका हैँ बहुत जल्दी ही कुछ नई फ्लाइट्स भी हमें मिलाने वाली हैँ। जहाँ भी बंद हुए थी चेन्नई अहमदाबाद कोलकाता के लिए भी नई फ्लाइट चालू होने वाली हैँ। आउटर रिंग रोड बनाने की वजह से नए एरिया का भी काफ़ी विकास हो जाएगा तुरंत ही उन्होंने निर्देशित किया के संगम एरिया में लाइट को सही कराया जाए, साथ ही उन्होंने बताया की मेट्रो के लिए भी पहली किस्त का पैसा आ चुकी हैँ उसका भी कार्य प्रगति पर होने वाला हैँ। साथ ही उन्होंने महानगर अध्यक्ष को आगामी पुलिस कमिशनर के साथ बैठक में बुलाया हैँ जिससे पुराने बाजार में त्योहारों के मद्देनजर चालान ना हो ना गाड़ियां उठाई जाए। प्रतिनिधिमण्डल में महामंत्री संदीप अग्रवाल, महामंत्री  अभिषेक केशरवानी, महामंत्री पियूष पांडे, विकाश वैश्य, युवा अध्यक्ष आयुष गुप्ता, युवा महामंत्री ओकशा कमाल, अभिषेक सिंह, राजीव अग्रवाल, रानू, दिग्विजय सिंह, अश्मन कुरैशी आदि उपस्थित रहे।


http://dlvr.it/Sy3cDt

Post a Comment

أحدث أقدم