लखनऊ। राजधानी से बड़ी खबर है कि भाजपा के सक्रिय नेता की अचानक तबियत बिगड़ने से हालत गंभीर हो गयी है, पता चला है कि वह इस वक्त वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती है। देर रात वह अपने घर में अकेले लेटे हुए थे तभी अचानक मानसिक तनाव के चलते गंभीर हो गये और आसपास के लोगो की मदद से उन्हें वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया गया है बता दे, भाजपा से सक्रिय नेता पारस दुबे भाजपा में कई वर्षो से पार्टीहित में अपना योगदान दे रहे है, तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी के अलावा कई बड़े दिग्गज नेता और कार्यकर्ता हालचाल लेने मेदांता अस्पताल पहुंचे।
http://dlvr.it/Sxp4pR
http://dlvr.it/Sxp4pR
Post a Comment