Chitrakoot News: ये है बालू माफिया जिनके आगे सब है नतमस्तक, चित्रकूट के चांदी घाट में बेखौफ हो रहा अवैध बालू का खनन..

विनीत कुमार द्विवेदी, ब्यूरो यूपी।
चित्रकूट। जिले के सरधुवा थाना क्षेत्र के चांदी घाट मैं बेखौफ होकर बालू माफिया अवैध बालू का खनन जोरों पर कर रहे हैं यहां के बालू माफिया ठेकेदार पर योगी सरकार के आदेश का खौफ नहीं दिख रहा है। सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी कीमत पर न तो अवैध खनन होगा  और न ही ओवर लोडिंग की जाएगी। ओवर लोड रोकने के लिए घाट पर धर्म कांटा लगाया गया है। वाहनो की तौल की जांच के लिए सी सी कैमरा भी लगाया गया है।
 लेकिन दबंग बालू माफियां सारे नियम कानून की धज्जियां उडाकर बालू के ओवर लोडिंग का खेल जिम्मेदार अधिकारियों के मिलीभगत से बेखौफ होकर कर रहे हैं। इस दबंग ठेकेदार का स्थानीय पुलिस से लेकर जिले के अधिकारियों तक गठजोड है। उसी के गुर्गे घाट का संचालन करते। इन्ही गुर्गो के कारण विगत महीने मारपीट का खेल भी हो चुका है। जिसमे थाना राजापुर में मामला दर्ज है। स्थानीय ग्रामीणों में भय का भी माहौल है,
उसी दबंगई के बल पर ठेकेदार के गुर्गे ओवर लोडिंग कराते है। चांदी घाट से प्रतिदिन सैकडो ट्रक, ट्रैक्टर बालू घाट मे ओवर लोड किए जाते। शासन की आखो मे धूल झोककर बिना धर्मकांटा मे  तौल किए निकाले जा रहे है। इतना ही नही इन वाहनों को पास कराने के लिए घाट से पासर भी लगाए गए है जो लोकेशन की जानकारी देकर चित्रकूट बार्डर पार कराते है । 
वहीं आपको बता दे राष्ट्रीय हिंदू संगठन के संगठन मंत्री ने डीएम को लिखित शिकायत की है,और संगठन मंत्री का कहना है की मानक से अधिक गहराई तक अवैध खनन कराया जा रहा है। घाट पर लगी पुकलैंड बारह फिट से बीस फिट नीचे तक की बालू निकाल कर लोंडिग कराई जा रही है जो कि निर्धारित मानक से अधिक है। ठेकेदार बालू निकालने के बाद गडढे को पाट देते है। एनजीटी के नियम को ताक पर रखकर अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। ओवर लोड वाहनों के कारण सडके गडठे मे तब्दील हो रही है। जिससे तिराहर क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है की खनिज अधिकारी की मिलीभगत से अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है,जो योगी सरकार के बनाए गए नियमो, एनजीटी के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है।ओवर लोड, और सी सी टीवी कैमरा बंद रखने के सम्बंध मे घाट के ठेकेदार से बात करने का प्रयास किया  गया तो उनका मोबाइल नाट रिचेबल रहा। घाट में बालू माफिया द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन से राजस्व का बड़े पैमाने में नुकसान हो रहा है।


http://dlvr.it/T4C2mB

Post a Comment

Previous Post Next Post