Prayagraj News: देश-प्रदेश में चर्चित मालिकाना अधिकार आंदोलन जारी..

विनीत द्विवेदी, ब्यूरो प्रयागराज।
नैनी, प्रयागराज। उप्र श्रमिक कॉलोनियों के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने का मुद्दा पूरे देश-प्रदेश में चर्चित है। प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली और मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्रवाई का निर्देश दिए जाने के बाद पिछले 43 वर्षों से लंबित प्रदेश की सबसे बड़ी इस समस्या के निस्तारण हेतु शासन- प्रशासन में सरगर्मी बढ़ गई है।श्रमिक कॉलोनी समिति, श्रमिक बस्ती, नैनी, प्रयागराज द्वारा केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश की श्रमिक कॉलोनियों के आवासों का मालिकाना अधिकार दिलाए जाने के लिए पिछले 125 दिनों से व्यापक आंदोलन चलाया जा रहा है। नैनी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों के लाखों आवासीजन इस समस्या को लेकर चिंतित और परेशान हैं।धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन के द्वारा समस्या के निस्तारण की मांग की जा रही है। आंदोलन के तहत श्रमिक कॉलोनी समिति के तत्वावधान में आज श्रमिक कॉलोनी, नैनी स्थित मानस पार्क में कॉलोनी के निवासियों ने धरना दिया।पिछले 70 वर्षों से भी अधिक समय से रह रहे कॉलोनी के निवासियों ने उत्तर प्रदेश श्रम विभाग एवं सरकार से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। समिति के सचिव विनय मिश्र ने बताया है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी। आंदोलन चलता रहेगा, कार्यक्रम में सर्वश्री शंकर लाल त्रिपाठी, प्रभु दयाल यादव, रघुवरन सिंह, गुड्डू राय, मोहम्मद शाहिद, अजमत हुसैन, जवाहर यादव, ओमप्रकाश तिवारी, अनिल निषाद, शिव प्रताप सिंह, राम प्रताप, लक्ष्मी नारायण गोपाल जी, जग बरन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।


http://dlvr.it/T0ZDXt

Post a Comment

Previous Post Next Post