Air Show Prayagraj : प्रयागराज के आसमां में दिखा देश का शौर्य, सी-295 ने भी की आसमान की सैर

प्रयागराज. परेड में पहली बार भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो की उड़ान भी शामिल हुई है। गरुड़ ने हाल ही में राष्ट्र की सेवा के 20 वर्ष पूरे किए हैं। परेड के दौरान मध्य वायु कमान में अनुकरणीय योगदान के लिए इंडियन एयर फोर्स की चार इकाइयों में 16 स्क्वाड्रन, 142 हेलिकॉप्टर यूनिट, 901 सिग्नल यूनिट और थ्री बेस रिपेयर डिपो को प्रतिष्ठित यूनिट प्रशस्ति पत्र भी दिया। 
संगम नगरी के साथ रविवार को पूरे देश ने वायुसेना दिवस मनाया। इस बार वायुसेना दिवस का साक्षी गंगा-यमुना का संगम भी बना। पिछले कई दिनों से चले अभ्यास और छह अक्तूबर को हुए रिहर्सल के बाद रविवार को देश के सबसे बड़े एयर शो का आयोजन हुआ। इसमें वायुसेना के फाइटर जेट, तेजस, सुखोई, राफेल, मिराज, सूर्य किरण और हेलिकॉप्टर चिनूक समेत सौ से ज्यादा विमानों ने अपना शौर्य दिखाया।दोपहर 2:50 से शुरू हुआ एयर शो.

Air Show Prayagraj : प्रयागराज के आसमां में दिखा, भारतीय वायु सेना का शौर्य, सी-295 ने भी की आसमान की सैर@VineetDwivediJ1 @PROdefprayagraj @PTI_News #IndiaToofanMacha #ThandRakh #hamasattack #SanjaySinghSherHai #ısrael pic.twitter.com/7JYqTbQzi5— निपुण भारत समाचार | Nipun Bharat Samachar (@NipunBharatSama) October 8, 2023 संगम क्षेत्र में एयरफोर्स का एयर शो दोपहर 2:50 बजे शुरू हुआ। इस दौरान फारमेशन भीष्म के तहत दो चिनूक हेलिकॉप्टर संगम के ऊपर अपना प्रदर्शन किया। इसके बाद आकाश गंगा टीम के दस जवान एएन-32 विमान से तकरीबन आठ हजार फीट की ऊंचाई से नीचे छलांग लगाई। जो तिरंगा एवं अन्य रंग के पैराशूट के जरिये नीचे उतरे। इसके बार चेतक, किरण एमके टू, जगुआर, एएलएच एमके थ्री, एलसीएच, अपाचे ने अपना प्रदर्शन किया.


http://dlvr.it/Sx8sPV

Post a Comment

Previous Post Next Post